फ़ॉलोअर

रविवार, 24 सितंबर 2017

विजयदशमी पर व्यक्तिशः शस्त्र-पूजन

बंधुओ, नवरात्र चल रहे हैं और विजयदशमी आने ही वाली है। क्या आपने विजयदशमी पर व्यक्तिशः शस्त्र-पूजन की तैयारी कर ली है ? नम्र निवेदन है कि इस बार हम सब व्यक्तिशः अर्थात परिवार के सभी अंग माता, पिता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, नौकर, चाकर सहित अपने-अपने निजी शस्त्र का पूजन करें। परिवार 10 लोगों का हो तो 10 शस्त्र पूजे जायें। सरकार से आग्नेयास्त्र के लाइसेंस ले कर विजयदशमी पूजन की असरकार व्यवस्था कीजिये। धारदार शस्त्र के लिये बड़े गुरुद्वारों में तलवारें मिलती हैं। सर्वलौह नाम की ख़ासी मुड़ी हुई बिना धार की खड्ग 1200-1300 की मिल जाती है। धार स्वयं लगवानी होगी। शस्त्र का पूजन हम पर अनिवार्य है। महाकाल अवसर दे ने ही वाले हैं। सन्नद्ध होइये। प्रतापी पूर्वजों के पगचिन्हों पर चलिये। पुण्य-पंथ प्रशस्त अवश्य होगा। महाकाल कृपा करेंगे। तुफ़ैल चतुर्वेदी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें